सिटी काउन्सिल द्वारा घर में मुर्गीपालन पर लगाया जा सकता हैं प्रतिबंद्ध
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार जल्द ही सिटी काउन्सिल द्वारा बैकयार्ड चिकनस पर प्रतिबंद्ध लगाया जा सकता हैं, टोरंटो निवासियों को अब अपने घर के ताजे अंडों से परहेज करना पड़ सकता हैं, क्योंकि इस व्यवसाय के लिए अब घर का आंगन नहीं प्रयोग कर सकते बल्कि इसे एक व्यवसाय का दर्जा देकर बड़े स्तर पर करने की अनुमति दी जाएगी। वर्तमान में इसे लघु व्यवसाय का नाम देकर लोग घर में ही कुछ मुर्गियां पाल लेते थे, जिनसे उन्हें ताजे अंडों के साथ साथ चिकनस भी मिलता था, परन्तु गत दिवस करवाएं सर्वे से सिटी द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया कि अब इसकी अनुमति बंद करनी होगी और लोगों को अपने बैकयार्ड में ही मुर्गीपालन की अनुमति नहीं होगी। काउन्सिलर जस्टीन डी सीआनों ने कहा कि इस आदेश के पारित होने से कई प्रकार के लाभ होंगे, जिसमें से सबसे प्रमुख लाभ होगा स्वास्थ्य संबंधी जो अधिक चिकनस की उपस्थिति के कारण उत्पन्न हो जाते थे अब अधिक प्लेग या पक्षियों की बीमारियां आपके घर व आसपास नहीं फैलेगी, इसे उनके निश्चित स्थानों पर ही कैद कर दिया जाएगा। गौरतलब हैं कि स्वाईन फ्लू आदि बीमारी का मुख्य कारण मुर्गियां ही होती हैं, टोरंटो निवासी एंड्रू पीटल ने कहा कि उन्होंने 2011 से अपने घर में मुर्गीपालन प्रारंभ कर रखा हैं, और प्रतिबंद्ध की खबर से वह प्रसन्न हुए क्योंकि अभी उनके घर में मुर्गियों की संख्या बहुत अधिक हैं और जिनकी उचित देखभाल नहीं होने के कारण आएं दिन उन्हें जुर्माना भरना पड़ रहा था। अब वह इन्हें इनके वास्तविक घर पर छोड़ सकते हैं, जहां इनकी उचित देखभाल भी होगी और आपके परिजन भी सुरक्षित जीवन यापन कर सकेंगे।
Comments are closed.