बॉलीवुड मॉन्सटर मैशअप में मनाया जाएगा ब्रैम्पटन कॉमिकस एंड आर्टिस्ट उत्सव

कार्यक्रम के हॉस्ट नव ननवा ने कहा कि ब्रैम्पटनवासी कला का अद्भुत नजारा देखने के लिए अपने घरों से बाहर आएं और इस कार्यक्रम के प्रतिभागी बने, हमारा उद्देश्य हैं कि लोगों को इस यादगार शाम द्वारा एक ऐसा उपहार दें जो वह जीवनभर याद रखें, उनके व्यस्तम जीवन में हंसी के कुछ पल भरकर उन्हें आनंद का अनुभव प्रदान करने का यह एक प्रयास हैं, जिसे उनके आने से ही पूर्णता मिलेगी। अमीष पटेल की लाईन अप कॉमेडी के दिवाने यहां आ सकते हैं क्योकि इस बार अमीष पटेल अपनी अलग प्रस्तुतियां रखने वाले हैं, इसके अलावा दुनिया के जाने माने कॉमेडियनों का जमावड़ा इस बात का सबूत होगा कि बहुत ही उत्तम कार्यक्रम होने वाला हैं।
संगीत व डांस के कार्यक्रम में भी धमाल मचने की पूरी आशा हैं, क्योकि जहां दुनिया के जाने माने रैपर एकत्र हो वहां कुछ धमाका अवश्य होगा। बीएमएम के निदेशक/संस्थापक विकास कोहली को पूर्ण आशा हैं कि इस वर्ष एक बार फिर से अद्वितीय उत्सव का आयोजन करके वह ब्रैम्पटन वासियों को उनकी आशा से अधिक मनोरंजन देंगे।
Comments are closed.