सरकार कैनेडा में ऐसे घरों का निर्माण करेगी जो अगले 500 वर्षों का इतिहास लिखेंगे
नई उपलब्धियों के अंतर्गत सरकार इस प्रकार के निर्माण कार्यों पर जोर देगी जो सदियों तक टिके रहे
टोरंटो। कैनेडा के 150वें स्थापना समारोह के दौरान सरकार ने अपनी आगामी योजनाओं की घोषणा में यह भी बताया कि उनकी आशा हैं कि ऐसे निर्माण किए जाएं जो जब हम कैनेडा का 650वां स्थापना समारोह मनाएं तब तक वैसा ही स्थिर और खूबसूरत बना रहें, भविष्य के कैनेडा की परिकल्पना करते हुए कहा गया कि ऐसे अद्वितीय निर्माण किए जाएं जिनकी मजबूती की मिसाल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिले, एलएसी द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसी कंपनियों को आमंत्रण दिया जाएगा जो भविष्य के निर्माण में अपना उत्तम सुझाव दे सकेगी, कंपनियों को इस बारे में प्रोत्साहित भी किया जाएंगे कि निर्माण कार्यों को सर्वोत्तम बनाने के लिए आधुनिकतम उपायों का प्रयोग करें जिससे निर्माण कार्य सर्वोत्तम हो। कंपनी के साथ 30 वर्षों का अनुबंध जारी रखा जाएगा उसके पश्चात नए नियम तय किए जाएंगे, एलएसी के रियल प्रॉपर्टी के महानिदेशक सर्ज कॉरबैल ने कहा कि इन भवनों के डिजाईन ऐसे होने चाहिए कि भविष्य के निर्माता भी अचम्भित करें और इससे प्रेरणा लें। इससे पूर्व देश की भौगोलिक परिस्थितियां यहां के मौसम और अन्य सभी पहलुओं पर भी गौर किया जाएगा।
Comments are closed.