स्थानीय कचरा प्रबंध के नए आइडिया के साथ यूरोप से लौटा पील दल
मिसिसॉगा। यूरोप यात्रा से लौटे पील वेस्ट प्रबंध के अधिकारी अपनी नई योजनाओं को लेकर भारी उत्सुक हैं, उनके अनुसार यूरोप में आरंभ कचरा प्रबंध योजनाओं को अपने देश में भी जारी करके इसका पूर्ण लाभ देशवासियों को दिया जाएगा। इस योजना से न केवल शहरों में स्वच्छता बढ़ेगी बल्कि मिलीयन डॉलरस की आर्थिक सहायता भी मिलेगी। यूरोप से लौटे प्रतिनिधिमंडल में सात सदस्य शामिल थे, जिनकी एक टीम गत मई में यूरोप यात्रा पर गई थी, और वहां इनके प्रतिनिधिमंडल ने आधुनिक तकनीकों द्वारा कचरा प्रबंधन के नए गुण सीखे। कचरा प्रबंधन के निदेशक नॉरमन नी ने बताया कि कैसे विदेश में आधुनिक तकनीकी को अपनाकर कचरा प्रबंधन का सुचारु ढंग अपनाया जाता हैं, जिससे स्वच्छता के साथ साथ आर्थिक लाभ भी हो सकता हैं। अभी फिलहाल 75 प्रतिशत कचरा प्रबंधन के निपटान का उद्देश्य हैं, जिसके पश्चात ही इस पर कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा। आगामी वर्षों में इसे पूरे देश में लागू करने की आशा जताई जा रही हैं। पील अधिकारियों द्वारा संयुक्त राष्ट्र, फ्रांस और स्पेन की यात्रा के पश्चात इसके नए डिजाईन, तकनीक, प्रारुप और निर्माण पर विचार किया जा रहा हैं, जिस पर कार्य करके देश में उच्चस्तरीय कचरा प्रबंधन की नीति अपनाकर श्रेष्ठ परिणाम निकाले जा सके। इसके लिए सभी आवश्यक पहलुओं पर गौर करना आरंभ कर दिया गया हैं, और जल्द ही इसके लिए एक सरकारी उच्चस्तरीय बैठक का भी आयोजन किया जा सकता हैं।
Comments are closed.