बिशप की मृत्यु पर हाई पार्क जू सदमें में
टोरंटो। गत शनिवार को हाई पार्क जू को बहुत बड़ा धक्का लगा, जब उन्हें पता चला कि 124 वर्षीय बिशप (जंगली सांड) की मृत्यु हो गई, वह सदा ही पूरे जू के आकर्षक का केन्द्र रही, इस दुख में शनिवार को हाई पार्क जू बंद रखा गया। सभी कर्मचारियों ने उसे अपनी सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त की, आंगतुकों को तो विश्वास ही नहीं हो रहा था, बिशप की मृत्यु हो गई, जिसने सुना उसी के मुहं से अहा निकला, स्व. बिशप पूरे अल्बर्टा में प्रख्यात थी, मृत्यु के पश्चात भी उसका पूरा शरीर कठोर हो गया था, न कि ढ़ीला ढाला था, वानिकी प्रवक्ता मैथ्यू कटलर ने कहा कि टोरंटो पार्कों के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी पशु की मृत्यु पर जू को बंद रखा गया हैं। उन्होंने आगे बताया कि जू के कर्मचारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि वे किसी भी मृत पशु को 24 घंटे के अंदर अंतिम संस्कार कर दें जिससे जू में किसी भी प्रकार की कोई बीमारी फैलने का डर न रहें। इस कारण से वृद्ध बिशप को भी शनिवार को ही जू से हटा दिया गया। गौरतलब हैं कि बिशप दिखने में स्वस्थ लग रही थी, परन्तु गत शनिवार को अचानक ही उसकी मृत्यु हो गई, इस बात पर स्थानीय जू कर्मचारियों पर लापरवाही का संदेह भी उठ रहा हैं। पहले भी इस जू में लापरवाही के कई केस सामने आएं हैं, कटलर द्वारा बिशप की फोटो फेसबुक पर लगाकर उसकी मृत्यु की सुनिश्चितता की गई और बताया गया कि आज जू बंद हैं। कटलर ने आगे कहा कि यह जू प्रति वर्ष लगभग 600,000 आंगतुकों का आकर्षक का केंद्र रहता हैं, जिसमें बच्चे छोटे जानवारों को देखकर प्रसन्न होते हैं, जबकि बड़े दुलर्भ प्रजातियों के जानवरों को देखकर आनंदित होते हैं।
Comments are closed.