अमेरिकी हवाई हमले में 16 अफगान पुलिस कर्मियों की मौत
काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रान्त में अमेरिकी हवाई हमले में 16 अफगान पुलिसकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। हेलमंद के पुलिस प्रवक्ता सलाम अफगान ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम पांच बजे तब हुई जब अफगान सुरक्षा बल एक गांव से तालिबान तत्वों को हटा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हवाई हमले में दो कमांडर सहित 16 अफगान पुलिसकर्मी मारे गए। दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।’’ हेलमंद प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने हमले और मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की है। इस बीच समाचार एजेंसी एपी की खबर के अनुसार पेंटागन ने अमेरिका के हवाई हमले में 12 अफगान पुलिस अधिकारियों के मारे जाने और दो अन्य के घायल होने की पुष्टि की है। अमेरिका ने एक बयान में सुरक्षा बल परिसर पर हवाई हमले करने की पुष्टि की है। हमले क्षेत्र में तालिबान के विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका समर्थित अभियान के दौरान किए गए। बयान में अमेरिका ने मारे गए सुरक्षा बलों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
Comments are closed.