अल्बर्टा बनेगा एक और संगठन का गवाह : पीसी और वाइल्डरोज ने विघटन को दी मान्यता
अल्बर्टा। अल्बर्टा की राजनीति में एक बार फिर दो मुख्य कंसरवेटिव पार्टियों के मिलन का समय आ गया हैं, दशकों से एक दूसरे के प्रति आग उगलने वाली पार्टियां आज मर्ज हो जाएगी। बहुत ही तीव्र गति से लिए गए इस निर्णय में यह तय किया गया कि दोनों पार्टियों के मिलन के पश्चात एनडीपी के प्रीमियर रैचेल नॉटलै को हराया जा सकेगा। अलग अलग मतदान द्वारा किए गए इस निर्णय के पश्चात यहीं निर्णय लिया गया कि वाइल्डरोज पार्टी और प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस मिलकर एक नई पार्टी युनाईटेड कंजरवेटिव पार्टी का निर्माण करेंगे। सूत्रों के अनुसार गत शनिवार को किए गए एक मतदान में वाइल्डरोज समर्थकों द्वारा 95.4 प्रतिशत मतदान द्वारा इस मरजर पर मोहर लगाई गई और इसी प्रकार दो घंटे पश्चात प्रोगरेसिव कंजरवेटिव नेता जैसॉन कैनी की घोषणा पर सदस्यों द्वारा पृथक मतदान के अंतर्गत 95 प्रतिशत मतदान में यह बात स्पष्ट हो गई कि दोनों पार्टियों के अधिकतर सदस्य इस विघटन के समर्थन में हैं। वाइल्डरोज के नेता ब्रेन जीन ने कहा कि यह दिन अल्बर्टा निवासियों के लिए एक यादगार दिन होगा, जब सिटी की दो प्रमुख पार्टियों का मिलन हो रहा हैं और एक नई पार्टी का आरंभ हो रहा हैं। कैनी ने अपने समर्थकों को कहा कि जल्द ही एक नए क्षितिज को पाने के लिए तैयार हो जाओं, जो इस विघटन के पश्चात मिलेगा। यह निर्णय अल्बर्टा के लोकतंत्र में एक नया इतिहास लिखेगा, जिसके पश्चात नए और उत्तम बदलावों से लाखों अल्बर्टा वासियों को एक नया प्रारुप मिलेगा। और नए भविष्य की परिकल्पना सार्थक हो सकेगी। परन्तु जानकारों का मानना हैं कि केवल इस प्रकार पार्टियों के विघटन से ही नए आयाम नहीं प्राप्त हो सकेंगे इसके लिए और भी कई बदलाव करने होंगे जिसका वर्तमान और भविष्य दोनों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। और उसके बाद क्या स्थितियां सामने आएगी इस पर भी गहन चर्चा करनी होगी।
Comments are closed.