हैमीलटन फ्रिन्ज फैस्टीवल पोस्टरों पर उठा विवाद
पोस्टरों में दर्शाया गया महिलाओं और एलजीबीटी का विकृत चेहरा
हैमीलटन। हैमीलटन फ्रिन्ज फैस्टीवल के विज्ञापन में लगाए गए पोस्टरों में महिलाओं और एलजीबीटी की दयनीय दशा पर एक बार फिर से सवालिया निशान उठ रहे हैं, सूत्रों के अनुसार समलिंगीओं और स्वतंत्र महिलाओं को इसके लिए बाईबल का दोषी ठहराते हुए दिखाया गया हैं। समारोह के आयोजकों द्वारा जारी पोस्टर के फोटो को ट्विटर पर प्रदर्शन के पश्चात से ही यह विवाद खड़ा हो गया। एस.सी.यू.एम. ए मैनीफेस्टो में वैलेरी सोलानस का एक व्यंग्य रुप में बताया गया हैं। इस समारोह के ट्विटर पर यह बताया गया कि हमारे द्वारा इस बर्बरता की पहचान करवाई जाएगी। इसे एक गैर कानूनी गै मैग्जीन द्वारा स्टीकर के साथ प्रकाशित भी किया गया, जोकि मॉन्ट्रीयल में प्रकाशित हुई। हैमीलटन सिटी के काउन्सिलर मैथ्यू ग्रीन ने एक वीडियो पोस्ट करके यह कहा कि इस प्रकार आपत्तिजनक टिप्पणियों से कलाकारों और दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ता हैं।
Comments are closed.