कैनेडा में भारतीय मूल का व्यक्ति मादक पदार्थ तस्करी का दोषी

टोरंटो-कैनेडा में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को मादक पदार्थ की तस्करी का दोषी पाया गया है। कैनेडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्वोच न्यायालय ने नवदीप सिंह ढिल्लों को 2009 में अमेरिका के कैलिफोर्निया से लौटने के क्रम में अपने टैक्टर टेलर से 30 किलो कोकीन कैनेडा लाने का दोषी ठहराया है।
ढिल्लों को 17 अप्रैल 2009 को पैसिफिक हाईवे पर प्राथमिक बूथ पर रोका गया और टैक्टर टेलर पर लदे सामान के बारे में पूछताछ की गई। कैनेडा सीमा सुरक्षा सेवा एजेंसी (सीबीएसए) के अधिकारियों ने ढिल्लों को आगे की जांच के लिए भेजा गया।
खोजी कुत्तों की मदद से दो अधिकारियों ने टैक्टर टेलर की दोबारा से जांच की और टेलर के रेफ्रिजरेशन कंपार्टमेंट में ईंट के आकार के 30 पैकेट पाए। हर पैकेट का वजन करीब एक किलो था और उसमें कोकीन पाया गया। पकड़े गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 15 लाख अमेरिकी डॉलर आंकी गई थी।

You might also like

Comments are closed.