ओंटेरियो पीसी उम्मीदवारी के लिए आगे आई कारोलीन मलरोनी
टोरंटो। पूर्व प्रधानमंत्री ब्रेन मलरोनी की बेटी अगले वर्ष के प्रांतीय चुनावों से अपना राजनैतिक कैरियर प्रारंभ कर रही हैं, कारोलीन मलरोनी ने इस बात की घोषणा अपने फेसबुक एकाउन्ट पर दी, उन्होंने इस बात को भी कहा कि वह देश में अपनी पहचान खोती प्रोगरेसीव कंजरवेटिव को आगे लाने के लिए यह कदम उठाया और आगामी चुनावों में भाग लेकर वह अपनी पार्टी को सफलता के शिखर तक पहुंचाएंगी। प्रोगरेसीव कंजरवेटिव द्वारा आगामी चुनावों में अपने स्टार प्रचारक के रुप में कारोलीन को पेश किया जा सकता हैं, ज्ञात हो कि इस समय मलरोनी एक निवेश फर्म में उपाध्यक्ष है। और आगामी चुनावों में वह यॉर्क-सिमकॉ से अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन करेगी और अपने राजनैतिक जीवन का आरंभ करेगी। कारोलीन के इस घोषणा के पश्चात कैनेडा की राजनीति में उथल-पुथल मच गई हैं, जानकारों का मानना हैं कि अपनी ख्याति खोती कंजरवेटिव पार्टी के लिए यह निर्णय बहुत अच्छा उदाहरण साबित हो सकती हैं। युवा होने के साथ साथ कारोलीन एक बहुत ही समझदार व दूरदर्शी व्यक्तित्व की महिला हैं। जिसके ज्ञान से पार्टी को अवश्य ही लाभ होगा। उनका वित्तीय ज्ञान देश की अर्थव्यवस्था में भी लाभप्रद सिद्ध होगा, वह शूबॉक्स प्रोजेक्ट की सह-संस्थापक भी हैं, एक महिला के तौर पर उच्च स्तर के पद हेतु चुनाव लड़ेगी। उन्होंने राजनैतिक ज्ञान हेतु कई प्रकार की सामाजिक संस्थाओं में भी खुद को जोड़ रखा हैं। मलरोनी के पिता ने सन् 1984 में अपनी सरकार बनाई जो 1993 तक सत्ता में रही, और जिस प्रकार वर्तमान प्रधानमंत्री ने अपने पिता के पद चिन्हो पर चलकर कैनेडा की सत्ता पर अपना कब्जा जमाया उसी प्रकार कारोलीन मलरोनी की इच्छा हैं कि वह भी अपने पिता का नाम पूरी दुनिया में और अििधक प्रख्यात करें। 43 वर्षीया कारोलीन मलरोनी सभी के आकर्षण का कारण बनी हुई हैं, जबसे उन्होंने अपने राजनैतिक कैरियर के शुभारंभ की घोषणा की हैं। उनके पिता ब्रेन मलरोनी को भी उम्मीद हैं कि पैरी ट्रुडो की भांति उनका भी नाम दुनिया में प्रख्यात हो जिसे उनकी बेटी साबित करके दिखाएगी।
Comments are closed.