एचजीएस ने कैनेडा में नया केंद्र खोला

टोरंटो- हिंदुजा ग्लोबल सॉल्युशंस कंपनी का कैनेडा के ओंटेरियो में यह बारहवाँ डिलीवरी केंद्र है। इस केंद्र में 350 लोगों के बैठने की क्षमता है और साथ में ग्राहकों की देखभाल संबंधी सुविधाएँ भी हैं। कंपनी का कैनेडा में पिछले चार वर्षों से कम समय में यह चौथा केंद्र हैं। इस नये केंद्र के खुलने से कैनेडा में 500 नौकरियों के पैदा होने की उम्मीद है। एचजीएस वैश्विक स्तर पर अग्रणी बीपीओ सेवा कंपनी है।
गौरतलब है कि 2011 में ओएलएस का अधिग्रहण कर एचजीएस ने कैनेडा के कारोबार जगत में प्रवेश किया।
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.45त्न की गिरावट के साथ 300.90 रुपये पर बंद हुआ।

You might also like

Comments are closed.