दो ब्रैम्पटन परिवारों के घर का सपना किया साकार
डैडीकेशन समारोह पर ब्रैम्पटन में दो परिवारों को मिली उनके नए घरों की चाबियां
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन के नासीर अली का एक सुरक्षित स्थान पर पाईप सुविधाओं के साथ घर का सपना तब साकार हो गया, जब उन्हें डैनीयलस द्वारा एक नए घर की चाबी दी गई, ज्ञात हो कि अली, उसकी पत्नी और उनके तीन बच्चों को जब यह चाबी प्राप्त हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा, इस प्रकार के निवास का सपना प्रत्येक कैनेडियन केवल कल्पना में सोचता हैं, और साकार होने पर उसकी खुशी दोगुनी हो जाती हैं। आज एक समारोह के दौरान डैनीयल कॉरपोरेशन द्वारा दो परिवारों को उनके अपने घर दिए गए, और उन्हें गृहस्वामी बनाकर सम्मान दिया गया। अली ने आगे कहा कि एक असुरक्षित स्थान पर आदमी कभी भी उचित प्रकार से नहीं सोच पाता, और न ही अपना विकास सही से कर सकता हैं। लेकिन अब अली की समस्याओं का हल हो गया। गौरतलब हैं कि पिछले 20 वर्षों से डैनीयल द्वारा इस प्रकार के भूमि दान में दी जा रही हैं जिसमें इस प्रकार के घरों को तैयार किया जाता हैं और जरुरतमंद को दान में दे दिया जाता हैं। जीटीए में डैनीयलस द्वारा इस प्रकार की योजना अफोर्डेबल हाउसींग को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा हैं। जिससे निम्न-आयवर्ग के परिवारों को अपने घर का सुख मिल सके। डैनीयलस का उद्देश्य ऐसे लोगों की मदद करना हैं जो आर्थिक रुप से पिछड़े हुए हैं, और उन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता हैं।
Comments are closed.