ट्रुडो सरकार नाफ्ता वार्ता से पहले अमेरिकी टीम से करेगी चर्चा

- नादिया थेओडोर, अटलांटा की राजदूत, इसके अलावा इन्होंने लंबे समय तक ब्यूरोक्रेटस बनकर सरकार की विदेश नीति में अपना स्थानीय योगदान दिया। इसके साथ साथ इन्होंने कैनेडा के स्थाई मिशन का विश्व व्यापार संस्था में एक अलग पहलू रखा, जिसे सबने सहजता से ही सुधारा।
- राणा सरकार, सैन फ्रैन्सीसको की राजदूत, इसके अलावा वह कैनेडा-भारत व्यापार परिषद् के भी पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ साथ वह विश्व व्यापार संस्था में हमारी सुदृढ़ स्थिति स्पष्ट करेंगे।
- ब्रेनडन ली, शीटल की राजदूत, वह लंबे समय तक सैन फ्रान्सीसको में विदेश मंत्री के तौर पर कार्य कर चुके हैं, इन्होंने भी कैनेडा में यहां के कई व्यापारिक फैसलों में अपनी उत्तम स्थिति का सबूत दिया हैं।
नाफ्ता सम्मेलन के लिए आयोजित किया जाएगा कैबीनेट डिनर
वाशिंगटन। इस सम्मेलन में कैनेडा, यू.एस. और मैक्सिको के दिग्गज पहुंचने की कवायद लगाई जा रही हैं, जिनके स्वागत हेतु एक भव्य कैबीनेट डिनर का आयोजन किया जाएगा। आगामी 16 अगस्त को होने वाली इस सभा में कैबीनेट सदस्यों के साथ साथ अमेरिका के अन्य प्रख्यात लोग भी शामिल होंगे, गौरतलब हैं कि इस सभा में कैनेडा का प्रतिनिधित्व क्रिस्टीया फ्रीलैंड द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए सभी अपनी अपनी राय दे रहें, परन्तु देश की स्थिति सुधारने के लिए इस प्रकार का प्रोत्साहन आवश्यक हैं।
Comments are closed.