पाक महिला क्रिकेट कप्तान ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
खुद को ‘स्वार्थी और घमंडी’ कहे जाने से नाराज पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने राष्ट्रीय कोच सबीह अजहर पर हमला बोला है। दरअसल, इंग्लैंड में समाप्त विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद अजहर ने कप्तान की आलोचना की थी। सना मीर के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम तालिका में सबसे नीचे रही थी और उन्हें 7 टीमों के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिल सकी थी। बता दें कि अजहर ने सना को स्वार्थी और घमंडी कहा था और साथ ही यह भी कहा था कि सना की इन्हीं ‘विशेषताओं’ के कारण ही पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह हार मिली थी। अजहर के इस बयान से नराज सना ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी। सना ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘यह काफी दुखद: है कि राष्ट्रीय टीम की कोच का कप्तान के प्रति इस तरह की सोच है। यह टीम की एकता और मनोबल खराब करने वाली बात है। मैं काफी समय से अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रयास करती हूं लेकिन कोच की बातों से उसका मनोबल गिर रहा है।’ पाकिस्तान के लिए 102 मैच खेल चुकीं 31 साल की सना ने कहा कि अगर उनके प्रति इसी तरह का प्रचार जारी रहा तो वह खेलना पंद कर देंगी।
Comments are closed.