फिल्म जगत में यौन उत्पीड़न के आरोपों की लंबी चौड़ी डायरी
एक अभिनेत्री के कथित अपहरण और दुष्कर्म के सिलसिले में मलयालम फिल्मों के अभिनेता दिलीप की गिरफ्तारी इस तरह का अकेला मामला नहीं है और पहले भी फिल्मी दुनिया के कई लोग इस तरह के मामलों में फंस चुके हैं। इससे पहले बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर से लेकर अभिनेता शाइनी आहूजा तक कई फिल्मी हस्तियों के नाम इस तरह के मामलों में आ चुके हैं जिनमें यौन उत्पीड़न और मारपीट के आरोप लगे थे। कुछ मामलों में आरोप सच साबित हुए और कुछ में खारिज हो गये। इस चमक-धमक वाली दुनिया में कास्टिंग काउच के बारे में ज्यादा लोग नहीं बात करते लेकिन रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना जैसे नये जमाने के कलाकार अपने इस तरह के अनुभवों को उजागर कर चुके हैं जो फिल्मी दुनिया की काली सच्चाई को बयां करते हैं। साल 2005 में एक स्टिंग ऑपरेशन में शक्ति कपूर और अमन वर्मा को एक अंडरकवर रिपोर्टर से उसका फिल्म कॅरियर बनाने के बदले शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहते देखा गया था।
Comments are closed.