अमेरिका चाहता है भारत, चीन अपने मुद्दों पर करें सीधी बातचीत
वाशिंगटन। अमेरिका ने आज कहा कि वह चाहता है कि भारत और चीन साथ बैठें तथा अपने मुद्दों को सुलझाने के लिए सीधी बातचीत करें। अमेरिका के ऐसा कहने से एक दिन पहले ही भारतीय सीमा प्रहरियों ने लद्दाख में प्रख्यात पांगोंग झाील के किनारे भारतीय भूभाग में चीनी सैनिकों के प्रवेश की कोशिश नाकाम कर दी। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ जब भारत और चीन के बीच सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में गतिरोध जारी है। इलाके में भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को एक सड़क का निर्माण करने से रोका और उसके बाद 50 से अधिक दिनों से दोनों देशों के बीच गतिरोध जारी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीदर नावेर्त ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘हम दोनों पक्षों को साथ बैठने और सीधी बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।’’ नावेर्त से लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच विवाद तथा डोकलाम में जारी गतिरोध के बारे में पूछा गया था।
Comments are closed.