टोरंटो, वैनकुवर, कालग्रे दुनिया के पांच सर्वोत्तम रहने योग्य शहरों में शामिल
टोरंटो। दुनिया के पांच सर्वोत्तम शहरों के लिए किए सर्वे रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट की गई कि कैनेडा के वैनकुवर, टोरंटो और कालग्रे आदि इन सर्वोत्तम शहरों की सूची में हैं, जिन्हें क्रमश: तीसरा, चौथा और पांचवा स्थान मिला हैंँ। इस सर्वे में टोरंटो को 97.2 प्रतिशत अंक मिले जिसके पश्चात यह सुनिश्चित हो गया कि कैनेडा के शहर दुनियाभर में पसंद किएजाते हैं, चाहे वह रहने के मामले में हो या आर्थिक व्यवस्था हो सभी में यह शहर दुनिया के अन्य शहरों से आगे है। इस सूची में मेलबर्न, आस्ट्रेलिया सातवें नंबर पर हैं, वैसे गौरतलब हैं कि दुनिया में इस सूची की प्रतीक्षा सभी देशों को रहती हैं जब उन्हें बताया जाता हैं कि उनका शहर स्वच्छता, रहने व आवश्यक गतिविधियों में किस स्थान पर हैं। द इकॉनोमिस्ट द्वारा यह सर्वे 140 शहरों में किया जाता हैं, जिन्हें हर प्रकार से सूचीबद्ध किया जाता हैं, उसके पश्चात ही कोई निर्णय निकाला जाता हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस बात का निर्णय गत पांच वर्षों के गहन जांच, सर्वेक्षण व विकास के कार्यों को देखते हुए निकाला जाता हैं।
Comments are closed.