निष्कासित कर्मचारियों के लिए शीयरस कैनेडा ने जुटाया फंड
टोरंटो। शीयरस कैनेडा में कार्यरत कर्मचारियों और वे कर्मचारी जो अपने भुगतान हेतु इससे लड़ाई कर रहे हैं, उन्हें भुगतान किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने अपनी जॉब तक छोड़ दी, बताया जा रहा हैं कि 500,000 डॉलर जुटाकर इस बोनस का भुगतान किया जाएगा, कर्मचारियों द्वारा इसके लिए एक सुनिश्चित कार्य योजना तैयार की गई हैं, इस प्रस्ताव में वे सभी कर्मचारी आते हैं, जो कंपनी में कार्य कर चुके हो या कर रहे हो। कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले सुसेन उरसल ने कहा कि कंपनी इस फंड के समर्थन में अवश्य ही उनका साथ देगी। और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार से कोई आर्थिक हानि नहीं पहुंचने देंगे। वह आगे बोली कि हमने कंपनी के साथ इस प्रकार की रुपरेखा तैयार की जिससे इसका लाभ सभी कर्मचारियों को मिले चाहे वह कार्यरत हो या निष्कासित। यह पैसा लोगों को बोनस के तौर पर दिया जाएगा, जिसे कर्मचारी रीटेनशन प्रोग्राम के तहत जारी किया गया हैं, और इसका भरपूर लाभ लोगों को मिल सकेगा। ज्ञात हो कि अभी पिछले दिनों विवादों में आई शीयरस कैनेडा द्वारा अपने निष्कासित कर्मचारियों को वेतन नहीं देने पर भारी हंगामा हुआ, जिसके पश्चात गहन जांच के आदेश दिए गए और उसके पश्चात यह नतीजा निकाला गया कि जो योग्य कर्मचारी हैं उन्हें वेतन जारी किया जाएं, और सकरात्मक प्रभाव से कर्मचारियों को कुछ लाभ अवश्य मिले।
Comments are closed.