नाफ्ता वार्ता के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र को अपने पक्ष में करने के प्रयासों में लिबरल्स
औटवा। केंद्र सरकार द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि नाफ्ता डील में अमेरिकी विलंभ के पश्चात और अधिक देरी करना नासमझी होगा, जिसके कारण हमें भविष्य में नुकसान हो सकता हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इस पुन: समझौता डील के समर्थन में खड़े हैं और कैनेडा के लाभ हेतु इस डील को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उद्योग जगत को इसके समर्थन में जुटाना बहुत कठिन कार्य हैं, क्योंकि अमेरिका की नई नीतियों के कारण उद्योग जगत का विश्वास उस पर से उठता जा रहा हैं, उन्हें ऐसा लग रहा हैं कि भविष्य में उन पर और अधिक पाबंदी लग सकती हैं। जिससे उन्हें भारी हानि होगी। औटवा में आयोजित एक समारोह में लोगों से बातचीत करके उन्होंने इस डील के लाभों को गिनवाया, उन्होंने आगे कहा कि कैनेडा को प्राथमिकता देना दोनों अन्य देशों के लिए आवश्यक हैं तभी इस समझौते के सार्थकता में सही मायनों में कामयाबी मिलेगी। अधिकारी ने कहा कि इस संबोधन के प्रभाव का कुछ परिणाम अवश्य निकलेगा, और उन्हे पूर्ण आशा हैं कि कैनेडावासी अपने देश की उन्नति व प्रगति के लिए इस डील में भारी समर्थन देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नाफ्ता डील के अंतर्गत प्रमुख बातों का ब्यौरा भी लोगों को उन्होंने दिया, जिससे लोगों को उनकी बातों का विश्वास हो सकें और वे इसके लिए अपनी सहमति जता सके। अब यहीं सोचा जा रहा हैं कि नई नाफ्ता नीतियों के अंतर्गत सभी नियम मैत्री पूर्ण बनाए जाएं, जिसका लाभ दोनों देशों को हो और यहां के नागरिक इसका पूरा लाभ उठा सके। उन्होंने माना कि एक माह पूर्व ट्रम्प प्रशासन द्वारा जारी पुन: समझौता प्रक्रिया में कैनेडा और मैक्सिको के साथ उचित समझौते की बात दोहराई गई थी, आगामी 16 अगस्त को होने वाली इस डील से संबंधित पहली बैठक में भी चर्चा का मुद्दा यही रहने की संभावना जताई जा रही हैं।
Comments are closed.