सीपीपी सुधार की योजना से कुल मूल्यांकन 2090 तक 15 ट्रीलियन तक हो जाएगा : सर्वे
औटवा। कैनेडा पेंशन योजना के आगामी सुधारों के पश्चात इसके निवेश में लगभग 48 गुणा वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही हैं, जानकारों के अनुसार इसमें सुधार करके इसकी संपत्ति को 2090 तक 15.8 ट्रीलियन तक किया जा सकेगा। किसी भी अन्य निवेश की तुलना में यह निवेश प्रत्येक आदमी के लिए सबसे अधिक लाभ का सौदा बन जाएगा। केंद्रीय आंकलन के अनुसार इस वर्ष के अंत तक इसकी संपत्ति में 326.5 बिलीयन डॉलर तक होने की संभावना जताई जा रही हैं, जिसके आधार पर आर्थिक सवेक्षकों का यही मानना हैं कि 2090 तक इसमें बढ़ोत्तरी होते हुए यह आंकड़ा 15 ट्रीलियन तक पहुंच जाएगा। यह आंकड़े सरकार द्वारा 2017-18 की प्रथम तिमाही के पश्चात जारी किए गए, जिसमें यहीं बताया गया कि सीपीपी सुधार के पश्चात 326.5 बिलीयन डॉलर की ओर अग्रसर हैं। लेकिन इसे यहां तक पहुंचने में बहुत सी समीक्षाओं का सामना करना पड़ा, जिसके पश्चात ही इस कार्य को पूरा किया गया। सरकारी सूत्रों का दावा हैं कि इसका लाभ लोगों को 2019 से ही मिलने लग जाएगा। सीपीपी में बढ़ोत्तरी इसकी सफलता का सूचक हैं, आगामी वर्षों में इसकी सफलता का परिणाम यहीं होगा कि इसके निवेश में कई गुणा बढ़ोत्तरी हो सकती हैं, जिससे इसके अर्जन में भी बहुत अधिक वृद्धि होगी और इससे जुड़े सभी लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा। जानकारों के अनुसार 2025 तक यह बढ़कर 70 बिलीयन और 2045 तक इसका आंकड़ा 1 ट्रिलीयन तक पहुंचने की पूर्ण संभावना हैं, जिसके लिए इससे जुड़े सभी कर्मचारी बेहद खुश हैं क्योंकि इस योजना में प्रत्यक्ष लाभ उन्हें भी लाभ पहुंचाएंगी। परन्तु दूसरी ओर समीक्षकों का मानना हैं कि यह केवल विज्ञापन का एक नया तरीका हैं, इस प्रकार हवा में बातें करने से कोई भी निवेश मिलीयन से ट्रिलीयन में नहीं बदल सकता, इसके लिए योजना भी उतनी ही अधिक सफल हो और वह भी कई वर्षों तक, उसके पश्चात ही कोई परिणाम सामने आ सकता हैं।
Comments are closed.