ओंटेरियो में नशे की स्थिति में बढ़ोत्तरी
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार लगभग 700 से अधिक डॉक्टरस, नर्सें, हार्म रिडक्शन वर्कस और चिकित्सा अधिकारियों का मानना हैं कि ओंटेरियो को शीघ्र ही नशे के प्रति एमरजंसी घोषित कर देना चाहिए। वास्तव में यहां स्थिति बद से बदतर हो रही हैं। इसके ओवरडोज से मरने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इस स्वास्थ्य कर्मचारियों के दल प्रीमियर कैथलीन वीन को एक पत्र द्वारा यह सूचना भी दी और प्राप्त आंकड़ों को देखते हुए यह घोषणा करने को कहा कि ऑपीओईड को एमरजंसी घोषित करें, जिससे इसके रोकथाम के प्रति लोगों को विशेष रुप से युवाओं को और अधिक जागरुक किया जा सकें। इस समस्या का पहले भी उचित हल नहीं निकालने से यह समस्या भयावह रुप ले चुकी हैं और इसके ओवरडोज से मरने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जो चिंता का विषय हैं। इससे कैनेडा का भविष्य खतरे में हैं और यहां कितने ही कुशल भविष्यदाता नशे की गिरफ्त में पड़कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं, जिसे शीघ्र ही रोकना होगा।ज्ञात हो कि पिछले वर्ष आरंभिक छ: माह में 412 लोगों की मृत्यु इसी कारण हुई थी जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 11 प्रतिशत तक बढ़ गया हैं, वीन द्वारा इस संकट से जल्द ही उबरने का आश्वासन दिया गया हैं और सरकार द्वारा अपनी नई योजनाओं में इसके नियंत्रण पर अवश्य ही कुछ सटीक कदम उठाने का संकेत दिया हैं।
Comments are closed.