टोरमोंट करेगा हीवीट ग्रुप के साथ हैवी इक्यूपमेंट बिजनेस
टोरंटो। प्रख्यात औद्योगिक उपकरण कंपनी टोरमोंट इन्डस्ट्रीज लि. (टीएसएक्स: टीआईएच) एक मैत्री डील के अंतर्गत क्यूबेक आधारित हीवीट ग्रुप के साथ व्यापार करने का मन बना रही हैं, इसके लिए दोनों कंपनियां 1.02 बिलीयन का नकदी और साझेदारी में व्यापार करेगी, कैनेडा के दोनों भारी उपकरण निर्माता कंपनियां मिलकर व्यापार को और अधिक उन्नत बनाने में सहायक होगी।अधिक जानकारी देते हुए टोरंटो आधारित टोरोमोंट ने कहा कि हीवीट के अधिग्रहण से मॉन्ट्रीयल क्षेत्र के पॉन्टी, क्लेयर, क्यूबेक आदि की 45 शाखाओं पर प्रभाव पड़ेगा और इसमें 2000 कर्मचारियों क्यूबेक में और अधिक शामिल होंगे। टोरमोंट के कुल कैटरपीलर डीलरस 120 हैं जो कैनेडा के सात पूर्वी प्रांतों में फैले हुए हैं इसके अलावा नुनावट के उत्तरी क्षेत्र में भी स्थापित हैं। टोरमोंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्कॉट मेधुरस्ट ने बताया कि जल्द ही इस डील के बारे में और अधिक जानकारी सार्वजनिक रुप से जारी की जाएगी। हीवीट के मुख्य कार्यकारी जीम हीवीट ने बताया कि उनके पिता से इस व्यापार को विकसित किया और अब वह इसे और अधिक ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने इस डील पर कार्य करने का विचार किया हैं जिसके उत्तम परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगें।
Comments are closed.