टोरीज ने लिबरल्स को नाफ्टा ओलीव शाखा भेजा
औटवा। लिबरल सरकार द्वारा उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार अनुबंध के अंतर्गत कंजरवेटिव पार्टी के नए विदेश मंत्री ने माना कि पहली बार लिबरल पार्टी द्वारा सही निर्णय लिया गया हैं। कंजरवेटिव सांसद ईरीन ओटूले के अनुसार उनकी पार्टी विपक्षी लिबरलस के प्रस्ताव के प्रति समर्थन के मूड में हैं, जिसकी स्वीकृति का मन बनाते हुए कहा कि हम सभी प्रकार के उन फैसलों में एकजुट होकर फैसला लेंगे जिसमें देश की भिलाई हो। लेकिन उनकी पाटी्र सदस्य उस बात से सहमत नहीं जिसमें लिबरलस ने यह कहा कि इसका मूल कार्य रोजगार सृजन से होगा, जबकि कई अन्य छोटे-बड़े उद्योग इसी मुक्त समझौतें की डील पर टिके हुए हैं। इस कथन पर नैतिकता नहीं दिखाई दे रही, जिसके कारण इसे पुन: सही अर्थ के साथ लोगों के सामने पेश किया गया हैं, ओ टूले ने कहा कि सरकार द्वारा इस समझौते को भरसक सफल बनाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं, सरकार द्वारा इस समझौते के पश्चात देश व स्थानीय लोगों को अनेक आर्थिक लाभ मिलेंगे। रोना एम्ब्रोस ने बताया कि यह बहुत बड़ी ख्याति होगी जब देश की प्रमुख दो पार्टियां लिबरल और कंजरवेटिव मिलकर किसी एक निर्णय अपनी राय कायम कर रही हैं और जल्द ही इसके अच्छे परिणाम सबके सामने आएंगे। नाफ्ता समझौता आगामी माह में हो सकता हैं, ट्रम्प ने भी माना कि इस डील के समाप्त होने से अमेरिका और कैनेडा दोनों की व्यापारिक परिस्थितियों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। कैनेडा एक ऐसा देश हैं जिसका व्यापार का बहुत बड़ा हिस्सा यूरोप में प्रख्यात हैं, और यूरोपीय मार्केट में कैनेडियन वस्तुओं का एक बहुत बड़ा भाग प्रयोग हो रहा हैं, इस डील के कारण कैनेडियन व्यापार में 510 मिलीयन उपभोक्ताओं की बढ़ोत्तरी होगी और इसके साथ साथ 3.3 ट्रिलीयन सार्वजनिक प्रापण होने की संभावना हैं।
Comments are closed.