कैनेडियन निर्माण सेक्टर बिक्री के लिए तैयार
एकॉन लगा सकता हैं बोली
टोरंटो। कैनेडा के निर्माण उद्योग में और अधिक विकास के लिए नए आईडिया पर विचार किया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत निर्माण सेक्टर में वैश्वीकरण द्वारा बढ़ोत्तरी करने पर विचार किया जा रहा हैं, इसके लिए नई कंपनियों को बोलियों के लिए आमंत्रित किया जाएगा। टोरंटो के एकॉन ग्रुप का नाम इस प्रक्रिया में सबसे ऊपर हैं, गत 25 अगस्त को बिक्री हेतु आवेदको को निवेदन पत्र भेजें जा चुके हैं, एक विश्लेषक के अनुसार एकॉन अमेरिका और चीन में भी अपने निर्माण कार्यों के लिए प्रख्यात हैं, इसी प्रकार यह कैनेडा के 140 वर्षों के इतिहास की गरिमा हेतु एक प्रतिभावान कंपनी की ही आवश्यकता हैं, एकॉन द्वारा निर्मित निर्माण और अभियांत्रिकी परियोजनाओं में सीएन टावर, वैनकुवर की स्काई ट्रेन और द हालीफैक्स शिपयार्ड आदि प्रख्यात हैं और अभी वर्तमान में टोरंटो ट्रान्सीट और परमाणु नवीनीकरण आदि में अपनी भागीदार होगा, जबकि विश्लेषकों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से इस कारोबार में भारी गिरावट देखी गई हैं जिसकी वृद्धि के लिए नई योजनाओं को अपनाना आवश्यक हैं। रेमण्ड जेम्स के विश्लेषक फ्रेडरिक बेस्टेन ने कहा कि यह सब कुछ चीप लग रहा हैं परन्तु आज के समय के अनुसार हर किसी वस्तु का प्रचार किए बिना वह नहीं बिकती और इसी श्रेणी में इसकी बोली प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं, परन्तु इसके लिए कैनेडियन कंपनियों को और अधिक मौका नहीं दिया गया, जिसका विश्लेषकों को खेद हैं उनके अनुसार एकॉन को यह मौका इसलिए दिया गया क्योंकि उसका ट्रन ओवर बाकी कंपनियों से अधिक अच्छा था, जबकि इस श्रेणी से संबंधित कैनेडियन कंपनियां जैसे एसएनसी-लावालीन, डब्ल्यूएसपी ग्लोबल या स्टानटेक आदि भी इस दौड़ में शामिल थी। जानकारों का मानना हैं कि इस प्रकार की योजनाओं से निर्माण क्षेत्र को भारी लाभ पहुंचेगा और इसका परिणाम आगामी समय में देखने को मिलेगा।
Comments are closed.