गिरफ्तार कैदी ने जमीन पर घसीटा पुलिस अधिकारी को
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार पुलिस गिरफ्त में एक आदमी ने अपनी चालाकी दिखाते हुए ओंटेरियो प्रांतीय पुलिस अधिकारी को सड़क पर जब तक घसीटा तब तक वह बेहोश न हो गएं। जिसमें हाईवे 403 और हुरोनटोरियो स्ट्रीट के मध्य यह घटना घटी, 1 बजे तक पुलिस अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया हैं। यद्यपि, पुलिस के अनुसार अभी किसी भी व्यक्ति पर कोई दोषारोपण नहीं करवाया गया था। फिलहाल इस समय स्थानीय लोगों से पूछताछ चल रही हैं। गौरतलब हैं कि यह घटना बेहद ही दुख व पीड़ा से ग्रसित हैं, फिलहाल इस समय किसी भी व्यक्ति पर कोई आरोप नहीं लगाया गया हैं, पील प्रांतीय पुलिस कॉन्सटेबल बैली सैनी ने पत्रकारों को बताया कि अधिकारी को उस वाहन ने टक्कर मारी और जब तक घसीटता रहा जब तक वह बेहोश होकर गिर न गए, यह बहुत ही गंभीर मामला हैं, और इसके दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवानी होगी, तभी लोगों के मन में ओपीपी का सम्मान बरकरार रह सकेगा। अभी मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई हैं और पूछताछ जारी हैं। पूर्ण जानकारी प्राप्त होने के पश्चात ही किसी नतीजे पर आया जा सकेगा, वैस्टबाउन्ड हाइवै 403 को अभी फिलहाल बंद कर रखा हैं, परन्तु शीघ्र ही बंद किए मार्गों को दोबारा खोल दिया जाएगा।
Comments are closed.