बुर्जुग के साथ हुई 40,000 डॉलर की ठगी
सूत्रों के अनुसार अपने परिजन ही लगा रहे हैं वृद्धों को चूना
ब्रैम्पटन। पील वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार देश के बुजुर्गों को लूटने या ठगी के मामले बहुत अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं, जिसकी श्रेणी में एक वृद्ध से उसकी रॉयल्स रॉय घड़ी लेकर उसे हजारों का चूना लगा दिया गया। पुलिस के अनुसार यह सब कार्य कोई बाहर वाला नहीं करता, बल्कि अपने परिजन खास तौर पर उनके अपने ग्रेंडसन आदि ही करते हैं। एक घटना के अनुसार एक वृद्ध को उसके स्वयं के पोते ने ठगा। उन्हें फोन पर बताया गया कि वह पुलिस अधिकारी बोल रहेे हैं और इसके लिए वह उनकी महंगी वस्तुओं की जांच करेंगे और सही पाएं जाने पर उसे वापस कर दिया जाएगा। परन्तु जब उन्हें हकीकत का पता चला तो वह यह जानकर दंग रह गए कि इस पूरी घटना के पीछे कोई और नहीं बल्कि उनका अपना पोता ही शामिल था। फ्रॉड ब्यूरों इन्वेस्टीगेटरस ने वृद्धों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस घटना के पश्चात देश में लगभग सभी बुजुर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जैसे आज एक कदम हम पीछे हो गए। जबकि यह स्पष्ट कर दिया गया कि इस प्रकार के झूठे फोन कॉल कोई भी सरकारी अधिकारी बिल्कुल नहीं करते।
Comments are closed.