छात्रों के लिए मारजनलाईज्ड प्रणाली का किया समर्थन
पील डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के नए शिक्षा निदेशक पीटर जॉशुआ ने कहा कि कुछ विद्यार्थियों को हमारी विशेष मदद की आवश्यकता होती हैं, जिसे हमें समझना होगा
औटवा। ओंटेरियो के 2 लाख छात्रों को अपना नया शिक्षा हैड मिल गया हैं। कैनेडा के दूसरे नं. के सबसे बड़े स्कूल बोर्ड ने छात्रों की परेशानियां कम करने के लिए कुछ नए प्रावधान करने पर विचार किया हैं, जिससे शिक्षा का स्तर बढ़े और भविष्य में छात्र अपने लक्ष्यों की प्राप्ति आसानी से कर सके। नवनिर्वाचित शिक्षा निदेशक पीटर जॉॅशुआ ने छात्रों व कर्मचारियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि हमें एक ऐसा मंच तैयार करना होगा जिसमें सभी छात्रों और सैकड़ों स्टाफ सदस्य मिलकर कार्य कर सकें, इसके अलावा हमें छात्रों व कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी कार्य करना होगा। हमें समानता की नीति को अपनाते हुए अश्वेत छात्रों और एलजीबीटीक्यू छात्रों को भी बराबरी का मौका देना होगा। यह जॉशुआ का प्रथम संबोधन था जब उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिला हैं, जानकारों के अनुसार वह पील बोर्ड शिक्षा स्तर को अवश्य ही नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगी, जाशुआ ने प्रथम बार कक्षा 12 में आएं छात्रों के लिए कहा कि ऐसे छात्र अब बिल्कुल भी चिंता और डिप्रेशन न लें, हम इस प्रकार की योजना बना रहे हैं जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना नहीं करना पड़े और जल्द ही वह खुले मन से अपनी शिक्षा को ग्रहण कर सकें। उनके नए विचारों से सभी छात्रों को भारी राहत मिली हैं, उन्होंने आगे कहा कि मेरे जैसे छात्र अब ग्रेड की चिंता में पूरा वर्ष घबराएंगे नहीं, हमारी आगामी योजनाओं में कक्षा 11 के छात्रों को ही इस प्रकार से सक्षम किया जाएगा जिससे वह कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर और अधिक उत्साहित रहें। हमारी नई रणनीतियों में हम अश्वेत छात्रों को भी शिक्षा का बराबर मौका देंगे जिससे कैनेडा की संस्कृति के अनुसार मिश्रित युग ही इसे और अधिक विकसित करेंगे। बोर्ड द्वारा यह निश्चित किया जाएगा कि इन छात्रों को खुलकर मौका दिया जाएं जिससे इस यूनिवर्सिटी में और अधिक लाभान्वित क्षण सामने आएं, इस बार उनकी नई योजनाओं में छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य की शिक्षा भी देने का विचार किया जा रहा हैं, जिससे भविष्य में वह अपने जीवन में कभी भी मानसिक रोगों का शिकार न हो पाएं, जोशुआ ने अपनी आगामी रणनीति में यह भी बताया कि उनका विचार एलजीबीटीक्यू छात्रों को भी अपनी योजना में शामिल करने का विचार हैं।
Comments are closed.