हैमिल्टन जज को ‘मागा’ की कैप पहनना पड़ा भारी
कोर्ट से बिना वेतन 30 दिन का निष्कासन किया पारित
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार ओंटेरियो जज को कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रचालित ”आओं मिलकर अमेरिका को दोबारा महान बनाएं” लिखित कैप पहनना भारी पड़ गया, इस स्लोगन ”मागा” संलग्न कैप द्वारा यह माना जा रहा हैं कि इससे किसी एक संबंधित देश की प्रशंसा होगी और स्वदेश के प्रतिभा की अवहेलना जिसके कारण इस विवादित जज को 30 दिनों के लिए अपने पद से निष्कासित किया गया। ओंटेरियो न्यायिक काउन्सिल द्वारा जारी एक आदेश में यह स्पष्ट किया गया कि कोई भी ट्रंप समर्थक इस प्रकार के प्रचार में भाग नहीं ले सकता, जिसके कारण देश में जातिगत भेदभाव फैलने की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। कैनेडा प्रारंभ से ही सभी देशों का बराबर सम्मान करता हैं परन्तु अपने देश के सम्मान को भी सर्वोपरि रखता हैं। अपने 27 साल के कार्यकाल में जस्टीक जबैल ने माना कि वह सदा से ही ट्रंप की नीतियों के प्रशंसक रहे हैं और इस प्रकार से हैट पहनना केवल अपनी समर्थतता दर्शाना था न कि किसी भी प्रकार का भेदभाव को बढ़ावा देना आदि।
Comments are closed.