फ्रीलैंड ने इरमा निकास की पूर्ण जानकारी दी
टोरंटो। कैनेडा की विदेश मंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड ने देशवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस भयानक प्राकृतिक आपदा के समय जिस प्रकार हमारे देशवासियों के एक अच्छे पड़ोसी होने की भूमिका निभाई वो काबिले तारीफ हैं, उन्होंने आगे कहा कि आगामी हफ्ते के दौरान भी कई कैनेडावासी इस तूफान के कारण कैनेडा में प्रवेश करेंगे जिसके कारण यहां की प्रशासनीय व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो सकती हैं, परन्तु देशवासियों के सहयोग से यह समस्या भी हम हल कर लेगें, जब तक ये मेहमान अपने अपने गंतव्य वापस सुरक्षित न चले जाएं। सबसे अधिक सेंट. मारटीन और तुर्कस व कैकोस से लोग यहां पहुंचे जोकि पूर्व में कैनेडा के मूल निवासी रह चुके थे और व्यवसाय या शिक्षा आदि के कारण इन स्थानों पर निवास करने लगे। गौरतलब हैं कि 6 सितम्बर को यह तूफान सेंट. मारटीन से गुजरा और 7 सितम्बर को कुर्कस और कैकोस से निकला जिसके पश्चात वहां का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिसके पश्चात सभी प्रवासियों ने अपने अपने देश की ओर रुख किया, जिसमें से 700 कैनेडियनस हमारे देश में भी आएं, नेशनल हरीकेन सेंटर (एनएचसी) ने यह घोषणा की है। एफे के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे इरमा के कारण 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चली। इरमा तूफान 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है और इसके जल्द ही अलबामा और तड़के तक पश्चिमी टेनेसी पहुंचने की संभावना है। कैरेबियाई द्वीप में छह सितंबर को आए इस शक्तिशाली तूफान के कारण अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के फ्लोरिडा में रविवार को पहुंचे इस तूफान के कारण भारी बाढ़ आ गई और 10 लोगों की मौत हो गई।
Comments are closed.