पूर्व-प्रीमियर डालटन मकगुएनीटी के कार्यों की जांच प्रांरभ
टोरंटो। लंबे समय से चल रहे विवादों के पश्चात पूर्व प्रिमीयर डालटन की जांच अभियान प्रारंभ कर दी गई हैं, पूर्व प्रिमीयर के वकील ने कहा कि उनके ऊपर दो प्रकार के आरोप लगाए गए हैं, जिसमें से एक विश्वास तोड़ना तथा दूसरा कम्प्युटर के साथ छेड़खानी का आरोप हैं, जिसके लिए उन्हें पूर्ण रुप से सहयोग देने के लिए कहा गया हैं। उनके वकील ब्रेन गोवर ने बताया कि अभी उनके ऊपर केवल जांच प्रक्रिया चलाई जाएगी उसके पश्चात ही कोई निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब हैं कि उन पर सन् 2011 में दो गैस प्लांट के स्थगन को कार्यन्वित करने का आरोप लगाया गया हैं, इसके कारण करदाताओं को लगभग 1.1 बिलीयन उाूलर की चपेट लगी और देश को भी भारी नुकसान सहना पड़ा था। कोर्ट दस्तावेजों में यह भी बताया गया कि इन कार्यों के लिए उन्होंने दो कम्प्युटर विशेषज्ञों को भी हायर किया, जिन्होंने इनके कार्य को अंजाम दिया। इस बारे में भी पूरी जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। जबकि उनके बचाव पक्ष के वकील गोवर के अनुसार यह सब बेबुनियाद आरोप हैं जिनसे पूर्व प्रिमीयर का कोई संबंध ही नहीं, उन्हें केवल फंसाया जा रहा हैं। उन्होंने इस स्थगन कार्यक्रम में सभी की सलाह पर कार्य किया न कि केवल अपनी मर्जी चलाई, जिससे उस समय के सभी नेता सहमत हैं और सरकार द्वारा कोई दस्तावेजी कमी के कारण उन्हें इसका लाभ अवश्य मिल सकता हैं।
Comments are closed.