ओंटेरियो राजनैतिक नेताओं के लिए इस बार होगी कांटे की टक्कर
वीन, ब्राउन और हॉरवथ को बचना होगा विवादास्पद मुद्दों से, लेकिन न्यूनतम मजदूरी विषय पर करनी होगी जोरदार तैयारी
ओंटेरियो। इस बार चुनावों में ऊंट किस करवट बैठेगा, यह कहना संभव नहीं हैं। सभी दिग्गजों की प्रतिष्ठा इस बार के चुनावों में दांव पर लगी हैं, माना जा रहा हैं कि सभी वरिष्ठ नेता विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा करने से बच रहे हैं, जिससे उनकी साख पर कोई धब्बा न लग जाएं और जनता उनकी किसी बात से नाराज न हो जाएं, इसके लिए सभी नेता अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं, गौरतलब हैं कि इस बार प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मैच आगामी 7 जून 2018 को होगा जिसका परिणाम घोषित होते ही यह पता लगेगा कि किसकी नीति योजना सफल रही, परंतु न्यूनतम मजदूरी पर सभी की नजरें इन नेताओं पर टिकी हैं कि इस विवाद को हल करने के लिए यह क्या सोच रहे हैं? न्यूनतम मजदूरी विषय पर टिप्पणी के मामले में वीन सबसे अधिक लाभ में रही, उनकी इस घोषणा के पश्चात उन्हें इसका प्रत्यक्ष समर्थन प्राप्त हो रहा हैं, अब यह देखना होगा कि अन्य नेता इसके जवाब में क्या तैयारियां कर रहे हैं और इसका कैनेडा की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को देखा जाना शेष हैं, उसके पश्चात ही यह राजनीति संशय मिटेगा। गौरतलब हैं कि आगामी जनवरी से न्यूनतम मजदूरी 14 डॉलर हो जाएगी उसके पश्चात सभी प्रकार की वस्तुओं और पूरे कैनेडा की अर्थव्यवस्था पर पर्याप्त असर पड़ने की संभावना जताई जा रही हैं।
Comments are closed.