मेयरों के साथ मारीजुआना को वैधानिक करने का कार्य चल रहा हैं : वीन
- क्वींस पार्क। वीन ने अपना वादा दोहराते हुए कहा कि सरकार मारीजुआना को वैधानिक करने के काम में जुटी हुई हैं और इसके लिए वह दृढ़ संकल्प हैं जिससे अगले वर्ष जुलाई तक इसके संबंधित सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। टोरंटो और हैमीलटन क्षेत्र के मेयरों के साथ की गई बैठक के पश्चात प्रिमीयर ने इस बात की घोषणा की। इसके वैधानिक होने के पश्चात इसके गैरकानूनी रुप से बिक्री पर रोक लगेगी और नगरपालिकाओं को भी अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिल सकेगी। प्रिमीयर ने पत्रकारों को बताया कि सरकार सभी कार्य नियमों के अनुसार कर रही हैं, केंद्र सरकार अवश्य ही कैनाबीस को वैधानिक करेगी, इसके लिए प्रांतों के साथ कार्यवाही चल रही हैं। लेकिन इन सभी कार्यों को हम नगरपालिकाओं के साथ मिलकर करेंगे जिससे कोई भी बाद में कोई भी व्यवधान उत्पन्न न हो, और वीन ने यह भी बताया कि इससे संबंधित कई प्रशनों पर भी विचार किया जा रहा हैं, जैसे मारीजुआना पर कितना कर लगाया जाएं? इसके कारण क्वीनÓस पार्क में इसे अंतिम रुप देने से पूर्व सभी तथ्यों पर गौर किया जाएगा। अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि इस विषय पर सारी कार्यवाही पूरी कर ली गई हैं, परंतु यह अवश्य कह सकते हैं कि कार्यवाही तेजी से चल रही हैं और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। अटॉर्नी जनरल यासिर नकवी ने कहा कि नगरपालिका नेताओं के साथ जल्द ही एक बैठक का प्रबंध किया जाएगा जिसमें इससे संबंधित सभी मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी उसके पश्चात ही कोई निर्णय लिया जाएगा। टोरंटो मेयर जॉन टोरी ने बताया कि इसके वैधानिक होने के पश्चात नगरपालिकाओं का खर्चा और अधिक बढ़ जाएगा, जिसके नियंत्रण हेतु भी अन्य उपायों पर भी विचार करना होगा। नहीं तो वैधानिक करने के पश्चात स्थितियां सुधरने की बजाय और अधिक खराब हो जाएगी, जिस पर नियंत्रण के लिए सभी कथनों पर विचार करना अत्यंत आवश्यक हैं।
Comments are closed.