गुप्त स्टाफ फंड की जांच में स्पील्ट ब्रैम्पटन सिटी काउन्सिल ने उठाई आपत्ति
काउन्सिलर स्प्रॉवीरी ने कहा कि पुलिस द्वारा की जा रही इस जांच से मैं संतुष्ट नहीं।
ब्रैम्पटन। प्रांतीय काउन्सिलर जॉन स्प्रॉवीरी ने कहा कि सिटी हॉल द्वारा अमान्य कर्मचारी भुगतान योजना के अंतर्गत किए गए घोटाले की जांच में मुझे कुछ संदिग्धता नजर आ रही हैं, उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस जांच में पुलिस की कार्यवाही से उन्हें संतुष्टि नहीं वे उनके कार्यों में भी कुछ घोटाला भांप रहे हैं। वर्षों पूर्व बोनस के नाम पर हुए भारी घोटाले की जांच के आदेश देने के पश्चात उस जांच में लगी पुलिस कर्मचारियों की टीम पर उन्हें शक हैं उनका मानना हैं कि ये कर्मचारी उस व्यवस्था को संभाल नहीं पा रहे और उनके द्वारा गलत दस्तावेजों का परखा जा रहा हैं, जिससे इस रिपोर्ट का निर्णय सही नहीं निकल पाएगा। पुलिस अधिकारियों का यह मानना हैं कि इस प्रक्रिया को गलत ठहराने वाले काउन्सिल भी इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं, पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि किसी भी कर्मचारी संगठन को कोई भी वेतन या बोनस पारित किया जाता हैं तो बिना किसी काउन्सिल के ज्ञान के वह कैसे पारित हो गया? इस जांच में ईलेन मूरे, गेल माइल्स, ग्रांट गिबसन, माईकल पैलेसची, जैफ बॉमैन और डॉउनग विलीयनस आदि पर उंगली उठ सकती हैं। अभी फिलहाल किसी भी काउन्सिलर से पुलिस ने कोई भी पूछताछ नहीं की हैं।
Comments are closed.