रड ने ली ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ
मेलबर्न। केविन रड ने गुरुवार को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। रड ने नेतृत्व की लड़ाई में पूर्व प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड को बड़े ही नाटकीय ढंग से हराया और वर्ष 2010 में हुई अपनी हार का बदला लिया। रड अब 14 सितंबर को होने वाले आम चुनाव में लेबर पार्टी का नेतृत्व करेंगे। 55 वर्षीय रड ने देश के 28वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। केनबरा गवर्मेट हाउस में हुए समारोह में उन्हें गर्वनर जनरल क्यूंटिन ब्रायस ने शपथ दिलाई। संसद में अपने पहले संबोधन में रड ने कहा कि राजनेताओं की जिंदगी बहुत ही कठिन होती है। हमें एक दूसरे के साथ विनम्रता और शिष्टता से पेश आना चाहिए। रड देश की पहली महिला प्रधानमंत्री गिलार्ड से ज्यादा लोकप्रिय हैं। ऐसे समय में जब विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी के चुनाव जीतने की संभावनाएं दिखाई दे रही थीं, रड के नेतृत्व में लेबर पार्टी करारी शिकस्त से बच सकती है। गिलार्ड के समय में लेबर पार्टी की लोकप्रियता कम हो गई थी। माना जा रहा है कि रड की नियुक्ति से आगामी चुनाव में पार्टी को बढ़त मिलेगी। विश्लेषकों का मानना है कि वह चुनाव 24 अगस्त को भी करवा सकते हैं ताकि लेबर पार्टी की लोकप्रियता को भुनाया जा सके। आम चुनाव से पहले पार्टी अध्यक्ष के लिए हुए एक गुप्त मतदान में रड ने 45 के मुकाबले 57 मत प्राप्त किए। हार के बाद गिलार्ड ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।
Comments are closed.