सबरबन का चुनावी मोर्चा संभाल सकेते हैं जगमीत
औटवा। औटवा में गत रविवार को की गई एक घोषणा में यह कहा गया कि जगमीत सिंह के तूफानी चुनाव प्रचार की भांति ही आगे के चुनाव अभियान किए जाएं। ज्ञात हो कि 38 वर्षीय ओंटेरिया प्रांतीय राजनीति से जुड़े केंद्रीय पार्टी नेता गत 1 अक्टूबर को सर्वसम्मति से पार्टी नेतृत्व के लिए चुने गए, सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वह प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो की भांति सड़कों पर घूमघूमकर अपना समय नहीं बर्बाद करेंगे, उनकी इच्छा हैं कि लोगों में अपनी पार्टी के प्रति खोए हुए विश्वास को जगाना, इसके लिए वह जमीनी मुद्दों को उठाएंगे, उन्होंने आगे कहा कि लिबरल सरकार पर्यावरण और विद्युत सुधारों में लगी हुई हैं, परंतु उनका तरीका गलत और धीमा हैं इससे बहुत समय बीतने के पश्चात भी अधिक सफलता नहीं मिल पाएंगी। इस कारण से हमें नई योजनाओं के साथ उतरना होगा जिससे कम समय में अधिक सफलता मिल सके और लोगों का विश्वास पुन: एनडीपी पर हो सके। मेरी जीत के लिए मैं सभी कैनेडियनस का दिल से शुक्र गुजार हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास रखा, अब मुझे इसी प्रकार लोगों के दिलों को भी जीतना होगा, सबसे पहले सिंह टोरंटो और वैनकुवर की यात्रा पर जाएंगे, जहां वे पार्टी की आगामी योजनाओं और सबरबन उम्मीदवार की घोषणा कर सकते हैं। सिंह ने अपने साक्षात्कार में कहा कि मेरे विचार से इस प्रकार की सभाओं को आयोजित करके ही हम लोगों तक पहुंच सकते हैं। कैनेडा की 35 प्रतिशत जनसंख्या सबरबन में रहती हैं जिन्हें विश्वास में लेने का अर्थ हैं एक बहुत बड़ी मंजिल हासिल कर लेना। उनका मानना हैं कि यदि आप अपना काम करते हुए सड़कों पर घूमोंगे तो इससे जनता प्रभावित नहीं होती, जनता को विश्वास चाहिए न कि दिखावा, इससे आप अपनी आधारभूत शक्तियां बर्बाद कर रहे हैं, अपने प्रचार अभियान के दौरान सिंह और उनका प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही क्यूबेक के लिए भी रवाना होगें जहां वे लोगों को अपनी आधारभूत योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। राष्ट्रीय नेता मक्कलाचेन ने कहा कि सिंह को अपनी मौजूदगी बहुत ही उत्तम तरीके से दर्ज करवानी होगी, अन्यथा उनकी छवि के साथ साथ पार्टी की साख को भी गहरा धक्का पहुंच सकता हैं।
Comments are closed.