अमेरिका की धमकी से बीजिंग-रूस आएंगे करीब
मास्को। एडवर्ड स्नोडेन को निष्कासित करने के लिए रूस और चीन पर दबाव बनाने से कुछ नहीं होगा। उल्टा मास्को और बीजिंग के बीच संबंध मजबूत होंगे। संसद के निचले सदन की विदेश मामलों की समिति के मुखिया एलेक्सी पुशकोव ने ट्वीट में लिखा कि इस मामले में अमेरिका द्वारा बनाए जा रहे दबाव से वाशिंगटन, मास्को और बीजिंग के संबंध बिगड़ सकते हैं। उनकी यह टिप्पणी विदेश मंत्री सेरेगी लावरोव के बयान के बाद आई है। उन्होंने कहा था कि स्नोडेन की यात्रा से रूस का कोई लेना-देना नहीं है।
Comments are closed.