लिबरल्स के चुनावी विज्ञापन में वीन को दी गई प्रमुखता
जून चुनाव के लिए जारी लिबरलस के प्रथम विज्ञापन में कैथलीन वीन को प्रमुखता देते हुए उनके कार्यों को प्रमुखता दी गई
क्वींस पार्क। चुनावी सरगर्मियां आरंभ हो गई हैं, इसके प्रथम चरण के प्रचार अभियान के दौरान लिबरलस ने अपना प्रथम विज्ञापन जारी कर दिया हैं, इसमें प्रमुख रुप से वीन को मुख्य पात्र के रुप में दर्शाया गया हैं। कैनेडियन अभिनेत्री साराह पौली ने न्यूयॉर्क टाईम्स में अपने लेख में कहा कि एक आदमी द्वारा सत्ता संभालना बहुत बड़ी बात हैं, उन्होंने बताया कि उनका वीन के साथ नजदीकी संबंध हैं, उनका कैरियर प्रारंभ में भी उन्होंने बहुत मदद की। जोशुआ बॉयल और कैटेयन कॉलमन के बच्चों ने अपनी समक्षता पूरी दुनिया को दिखाई। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा हैल्थ इंश्योरेंस के प्रिमीयमों की बढ़ोत्तरी के पश्चात इसका अप्रत्यक्ष प्रभाव कैनेडा पर भी पड़ेगा, ऐसी चेतावनी जारी कर दी गई हैं, मैन ने आगे कहा कि जब मैं 23 वर्ष का था तब मैनें एक जॉब की जिसमें पूर्ण समय तक काम करने के पश्चात भी मुझे कोई वेतन नहीं मिला, इसके पश्चात मैनें विचार किया कि क्यों न मैं राजनीति में आऊं इसके पश्चात उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लिबरल के प्रचार विज्ञापन में वीन द्वारा पारित निम्नतम मजदूरी को बढ़ाकर 15 डॉलर करना और ओंटेरियो परिवारों के लिए ट्यूशन फीस में 2/3 की कटौती करना आदि दर्शाया गया। अस्थाई और अनुबंध कार्यों के लिए वेतन की सुनिश्चितता को बरकरार रखा गया और इसे अनिवार्य किया गया, जिससे किसी भी जरुरतमंद के साथ धोखा न हो सके। लिबरल सरकार द्वारा ही श्रम सुधारों को बढ़ावा दिया गया, इसके अलावा यूनिवर्सिटी और कॉलेज की ट्यूशन फीस में कटौती से छात्रों को उच्च शिक्षा में राहत का कार्यक्रम बनाया गया। स्टार द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार इस चुनावों में टोरीज को 36 प्रतिशत, लिबरलस को 32 प्रतिशत और एनडीपी को 25 प्रतिशत समर्थन मिलने की संभावना जताई गई हैं।
Comments are closed.