लिबरल्स को चीनी बोली के अनुमोदन से पूर्व चेताया गया
औटवा। जानकारों द्वारा ट्रुडो सरकार को कालग्रे के एैकॉन निर्माण कंपनी को चीनी कंपनी द्वारा टैक ओवर करने की नीति पूर्ण होने से पूर्व चेताया गया कि सरकार को इसे अनुमोदित करने से पूर्व भलीभांति विचार करना चाहिए, जिसकेे बाद में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं उत्पन्न हो। उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता के दौरान अमेरिका के ट्रंप प्रशासन द्वारा यह माना गया कि इस प्रकार की चीनी गतिविधियों से देश को अधिक लाभ नहीं मिल सकेगा और चीनी हस्तक्षेप अधिक हो सकता हैं। इस कारण से कैनेडा को किसी भी समझौते से पूर्व उस पर भलीभांति विचार करना चाहिए। गौरतलब हैं कि चीन की सीसीसीसी इंटरनेशनल होल्डिंग लि. द्वारा 1.5 बिलीयन डॉलर में कालग्रे स्थित एैकॉन ग्रुप को खरीदा जाना तय हुआ हैं, यह कंपनी पिछले 140 वर्षों से कैनेडियन निर्माण और अभियांत्रिकी परियोजनाओं में बराबर की भागीदार हैं, यह कंपनी भी सीएन टावर, वैनकुवरस स्काई ट्रेन और हैलीफैक्स शिपयार्ड की भांति कैनेडा के विकास में सदैव ही अग्रणी रही हैं।सीसीसीसी इंटरनेशनल का इतिहास अभी पिछले दिनों के प्रतिबंद्ध के कारण संशय में हो रहा हैं, विश्व बैंक द्वारा बिडींग प्रक्रिया पर पिछले जनवरी से आठ वर्षों के लिए प्रतिबंद्धित होने से यह मामला और अधिक उलझ सकता हैं, इसके लिए इस प्रकार की बिडींग प्रक्रिया के फिलीपीन्स में भी कई उलझने सामने आई हैं, जिसके लिए भी कैनेडियन सरकार को पूर्णत: विचार करना चाहिए। ईवानस ने बताया कि सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण हैं कि पूरी बोली प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी हो उसमें किसी भी प्रकार की कोई नीति संदेहास्पद नहीं होनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी परेशानी उत्पन्न हो। कैनेडियन आर्थिक मामलों के अधिकारियों द्वारा इस बात पर गौर किया जा रहा हैं और इसमें पूर्णत: रणनीति तैयार के पश्चात ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
Comments are closed.