आतंकी हमले में शहीद जवान की पत्नी ने की खुदकुशी
कोलकाता। आतंकी हमले में फौजी पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली। यह घटना कोलकाता के बांकुड़ा स्थित तालडांगरा की है। सोमवार को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में जवान अद्वैत नंदी मारे गए थे। शहीद जवान की पत्नी को जब यह खबर लगी तो वह बर्दाश्त नहीं कर सकी। गौरतलब है कि सोमवार को श्रीनगर के हैदरपोरा में सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें आठ जवानों की मौत हो गई थी। उसमें बांकुड़ा जिले के तालडांगरा का युवक अद्वैत नंदी भी शामिल था। वह एक महीने की छुट्टी बिताकर शनिवार को ही लौटा था। सोमवार को उसने ड्यूटी वाइन की और उसी दिन आतंकियों ने हमला किया। रात को यह खबर शहीद के घर पहुंची। उस वक्त पत्नी पियू मायके में थी। खबर पाकर वह ससुराल आई और कुछ देर बाद मिट्टी का तेल छिडक़कर खुद को आग लगा ली। करीब डेढ़ साल पहले ही जवान की शादी हुई थी।
Comments are closed.