टाऊन हॉल सभा में कॉलेज हड़ताल मुद्दा रहा हावी
प्रीमियर कैथलीन वीन द्वारा आयोजित टाऊन हॉल सभा में पूरा समय ओंटेरियो कॉलेज हड़ताल मुद्दा छाया रहा
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार सायं 6:30 बजे प्रारंभ हुई बैठक जोकि 888 यॉन्ग स्ट्रीट पर स्थापित कन्सर्ट हॉल पर बहुत से टोरंटो निवासी पहुंचे, इन लोगों का मुख्य मकसद सरकार द्वारा कॉलेज हड़ताल को लेकर आगामी योजना क्या हैं पर विचार सुनना था। ये लोग ओंटेरियो के प्रांत में हाऊसींग में संबोधन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य कल्याण, रोजगार सुरक्षा और हाऊसींग मुद्दों पर चर्चा करना था। यद्यपि, इन मुद्दों को छोड़कर यह बहस ओंटेरियो कॉलेज हड़ताल पर कब मुड़ गई, ये वहां उपस्थित नेताओं को भी नहीं पता चली, और सभी इन लोग 500,000 छात्रों को प्रभावित करने वाली 12,000 फैक्लटी की हड़ताल को सुलझाने में लग गए। विधानसभा के अनुसार हड़ताली अध्यापक जल्द ही अपने काम पर लौट आएंगे और गत मंगलवार से छात्र पुन: अपनी कक्षाओं में लौट आएं, वीन ने अपने संबोधन में यह स्पष्ट किया कि बहुत से सवालों को फिलहाल लंबित रखते हुए इस बिल को पारित किया गया हैं, जिस पर कोई नतीजा निकालना ही सबसे आवश्यक कार्य था। क्योंकि इस हड़ताल के कारण लाखों बच्चों का भविष्य अधर में लटक रहा हैं। पिछले पांच हफ्तों से चल रही, इस हड़ताल का समाधान निकालना सबके लिए बहुत आवश्यक हो गया था। वीन ने बताया कि इसके लिए कॉलेज समझौता टीम अपने कार्य में लगी हुई हैं, मुझे विश्वास हैं कि हम जल्द ही इसका हल निकाल लेगें, परंतु इस बार यह हल स्थाई रुप से निकाला जाएंगा जिससे भविष्य में देश के युवाओं के सामने इस प्रकार की समस्या दोबारा नहीं उत्पन्न हों। वीन ने कहा कि हमारी सरकार इस समस्या का स्थाई हल निकालने में जुटी हैं और जल्द ही इसका हल निकाल लेगी। वीन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सरकार की आगामी नीतियों पर भी चर्चा होगी जिसमें मारीजुआना नीति, अश्वेत जातिगत समस्या का हल और अर्फोडेबल बाल कल्याण पर चर्चा शामिल हैं।
Comments are closed.