ट्रैफिक जाम से बचने के लिए हाईवै 410 पर दो नए लेन्स
2018 तक परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा
मिसिसॉगा। पील वाहन चालकों के लिए अब जल्द ही ट्रैफिक जाम से मुक्ति के दिन आएंगे। जिसके लिए हाईवै 410 पर दो नए लेन चालू करने की कवायद आरंभ कर दी गई हैं। इसकी अधिकारिक घोषणा करते हुए ओंटेरियो के परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका ने कहा कि कॉर्टनी पार्क ड्राईव का काम अभी शेष हैं जिसके कारण इस योजना को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया गया हैं। परंतु 2018 तक इसके पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही हैं। इस मौके पर ब्रैम्पटन मेयर लिंडा जैफरी और क्षेत्र के एमपीपी विक ढिल्लन, हरींद्र माल्ही और अमृत मंगत भी उपस्थित थे, डेल डुका ने परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस लेन पर दोनों ओर एक चार लेन की बढ़ोत्तरी करके उत्तरी व दक्षिणी वाहन चालकों को राहत देने का प्रयास किया जाएगा। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इसे 2018 में खोला जाएगा। मंगत ने बताया कि 156.7 मिलियन डॉलर के खर्च से तैयार इस परियोजना का लाभ 175,000 से 215,000 वाहन चालकों को प्रतिदिन लाभ होगा। ओंटेरियो की घोषणा में यह भी बताया गया कि जल्द ही इस योजना के अंतर्गत छ: लेन को बढ़ाकर दस लेन किया जाएगा। जिससे भारी वाहनों को भी राहत मिल सके, यह परियोजना अगले तीन वर्षों में पूर्ण कर ली जाएगी। इसके अलावा वर्ष के अंत तक हाईवै 410 पर 100 वाहनों का पार्किंग स्थल भी खोला जा सकता हैं, जिसका कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। डेल डुका ने बताया कि इस निर्माण में देरी का कारण पिछली सरकारों की अनदेखी था जिसके कारण यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया। हमें इसके लिए जल्द ही उचित प्रबंध करने होंगे अन्यथा बढ़ती जनसंख्या के कारण यह स्थिति और अधिक भयावह हो जाएंगी। इन लेन्स के आरंभ पर न केवल यातायात सुगमता बढ़ेगी बल्कि प्रांत के व्यापार व रोजगार साधनों में भी वृद्धि की संभावना जताई जा रही हैं।
Comments are closed.