कोरडा की नई प्रस्तुति : ‘एनी ऑफ ग्रीन गेबलस, गेट यॉर गन’ मंचन के लिए तैयार
मिसिसॉगा। कोरडा आर्टिस्टिक प्रॉडक्शनस ने अपनी नई प्रस्तुति ‘एनी ऑफ ग्रीन गेबलस, गेट यॉर गन!’ को मंचन के लिए तैयार कर दिया हैं, 2017 थियेटर सीजन और कैनेडा की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर कैनेडियन क्लासिक के रुप में इसका विहंगम मंचन किया जाएगा, ज्ञात हो कि इस नृत्य नाटिका की प्रस्तुति कैनेडा के वास्तविक कला को प्रदर्शित करेगा। नाटक के प्रॉडक्शन लेखक व निर्देशक ट्रेसी एटीन ने बताया कि पैंटो एक प्रकार का स्टाईल हैं जोकि नाटकों में होलीडे के अवसरों पर प्रयोग किया जाता हैं जिसमें फुल मस्ती और पारंपरिक मंचन का मिश्रण होता हैं। इसमें पूर्ण रुप से काल्पनिक कहानियां या उससे संबंधित बाते होती हैं, जिसके साथ यह आपके सामने प्रस्तुत की जाएगी। ‘एनी ऑफ ग्रीन गेबलस, गेट यॉर गन!’ की प्रस्तुति की खास बात यह हैं कि इसमें देखने वाले दर्शक भी शामिल हो सकते हैं, इसके साथ इसमें म्युजिकल नंबरस, बच्चों के लिए स्लेपस्टीक और व्यस्कों के लिए और अधिक मसाला भी होगा, माना जा रहा हैं कि कई सैकड़ों वर्षों से इस बात कार्य हो रहा हैं। इस प्रॉडक्शन हाऊस के बारे में बताते हुए ईमा मक्डॉनाल्ड ने कहा कि इस प्रॉडक्शन में सभी आयु वर्ग के लोग कार्य करते हैं और इन्हें बहुत आनंद आता हैं, नाटक की सबसे छोटी कलाकार एटीन ने बताया कि अभी वह केवल नौंवी कक्षा में हैं और उसने अब तक 38 शो कर लिए हैं, समय के साथ साथ उसके मंचन और डायलॉग डिलीवरी में भी सुधार हुआ हैं और वह एक अच्छी कलाकार के रुप में नाम कमा रही हैं।
Comments are closed.