ओंटेरियो ने परमिट्स समाप्त होने से पूर्व वाटर बोतल कंपनियों को भूजल निकालने की दी अनुमति
टोरंटो। ओंटेरियो ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कुछ वाटर बोतल कंपनियों को उनके परमिटों की समाप्ति से पूर्व 7.6 मिलीयन लीटरस भूजल दोहन करने की अनुमति दे दी हैं। यह नीति नए नियमों के अंतर्गत आवेदनों को पुन: निर्गमित करने के संशोधन में ली गई हैं। प्रीमियर कैथलीन वीन ने पिछले वर्ष नए वाटर बोतल कंपनियों को परमिट देने पर दो वर्ष की पाबंदी लगा दी गई थी, जिसे 1 जनवरी 2017 से प्रभाव में ला दिया गया, जिसके मद्देनजर प्रख्यात वाटर बोतल कंपनी नैस्ले द्वारा गुलेफ के निकट एक कुआं खरीदा गया जिससे वैलींगटन सेंटर की भविष्य की पेय जल आपूर्ति को पूरा किया जा सके। गौरतलब हैं कि गत 1 अगस्त को इस वाटर बोतल कंपनी ने भूजल लेने पर प्रति मिलीयन लिटर पर 503.71 डॉलर का भुगतान किया, जबकि पिछले कुछ वर्षों में यह खर्चा बहुत कम आता था, जिसके शुल्क में 3.71 डॉलर की बढ़ोत्तरी की गई।ओंटेरियो के जल संसाधनों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के निर्णय लिए गए, जिसमें केवल लाभ की दृष्टि से नहीं सोचा गया बल्कि प्रकृति को बचाने के लिए कई कठोर निर्णय लिए गए, जिसे समय के अनुसार बदला भी जा सकता हैं। लोगों से अपील की गई कि वे पेय जल के अन्य वैकल्पिक साधनों को अपनाएं न कि प्लास्टिक से निर्मित वाटर बोतल पर निर्भर रहें। सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अंतर्गत वाटर बोतल कंपनियों को वैलींगटन वाटर वाचरस की अगुवाई में अपने परमिटों की समाप्ति से पूर्व वे वाटर कंपनियां भूजल प्राप्त करें अन्यथा भविष्य में उन्हें अपने व्यवसाय के लिए काफी परेशानियां सहन करनी पड़ सकती हैं। वहीं दूसरी ओर डैमोक्रेट पीटर टाबुनस सरकार की इस बात से नाराज होते हुए कहते हैं कि यदि समाप्ति से पूर्व वाटर बोतल कंपनियां ऐसा नहीं कर सकी तो उनका व्यवसाय बंद हो जाएगा, पिछले वर्ष सरकार द्वारा कई पानी कंपनियों को बंद किए जाने की घटना के पश्चात कई युवा बेरोजगार हो गए हैं। जिसके बारे में भी सरकार को गहन रुप से सोचना होगा। कैनेडियन बोतलड वाटर संघ के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि हमेशा वाटर बोतल कंपनियां ही नए निवेशों का पालन करें, इन कंपनियों पर ही सरकार को प्रतिबंध, नए परमिटों पर ढ़ेरों प्रश्न और इसके शुल्क में वृद्धि आदि को संतुलित करने के लिए पुन: विचार करना होगा।
Comments are closed.