जगमीत सिंह ने कहा, भविष्य में खेलेंगे लंबा खेल
औटवा। उपचुनावों में पार्टी का निराशजनक प्रदर्शन देखते हुए एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह ने अधिक कुछ नहीं कहा उन्होंने अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि वह आज के परिणामों से भयभीत नहीं हुए हैं उन्हें भविष्य की योजनाएं तैयार करनी हैं और वह अभी से 2019 के लिए एक उम्दा योजना तैयार करने में लग गए हैं, जिससे भ्रमित जनता को इससे उबारा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि अभी चारों ओर केवल ट्रुडो की लहर हैं जिसके परिणाम के कारण लिबरलस को यह जीत मिली, पार्टी उम्मीदवार ब्रेन चैंग के लिए उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत मेहनत की थी, जिसके परिणाम उन्हें आगामी वर्षों में मिलेगें, इन परिणामों से विचलित नहीं हो बल्कि आगे की रणनीति तैयार करें। गौरतलब हैं कि चार केंद्रीय उपचुनावों में से तीन सीटों पर कंजरवेटिवस और दो सीटों पर लिबलरस की कड़ी टक्कर चली, लेकिन सबसे पहले ब्रिटीश कोलम्बिया के दक्षिण सुरै-व्हाईट रॉक का परिणाम आया जहां लिबरलस ने जीत हासिल कर कंजरवेटिवस को निराश कर दिया। जब पार्टी ने लैक-सेंट-जीन की सीट हारी तो उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि उन्हें अभी और अधिक मेहनत करनी होगी, तभी लोग उन पर विश्वास कर पाएंगे। सोमवार को आएं परिणामों को देखते हुए लिबरलस के लिए यह अवश्य ही जीत का मौका हैं परंतु यह भी सोचने की बात हैं कि इन चुनावी परिणामों में जीत का प्रतिशत कम हुआ हैं, जिसका अनुमान यह लगाया जा रहा हैं कि लोग कंजरवेटिवस की ओर पुन: आकर्षित हो रहे हैं, गौरतलब हैं कि 1972 के पश्चात से लिबरलस सत्ता में आई ही नहीं, इतने वर्षों के बाद 2015 में लोगों ने ट्रुडो को दोबारा चुना, परंतु अब भी उन्हें कई चुनौतियों को पार करना होगा।
Comments are closed.