विधानसभा में टिकटों की कालाबाजारी पर प्रतिबंध
ओंटेरियो टिकट बिक्री कानून में किए गए फेर-बदल
टोरंटो। ओंटेरियो में अब से टिकटों की कालाबाजारी पर प्रतिबंध रहेगा, टिकट क्रेताओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक बिल विधानसभा में पारित किया गया, टिकट इन्डस्ट्री को चेतावनी जारी करते हुए कहा गया कि आगामी दिनों में इस प्रकार की कालाबाजारी होने पर दुष्परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें, स्केलपर का सबसे अधिक बुरा प्रभाव फैनस पर पड़ता हैं। नए टिकट बिक्री अधिनियम के अंतर्गत समान उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा हो सकेगी इसमें होम वारंटीज भी जारी की जाएगी, जिसमें स्टेट प्रैक्सिस और यात्रा सेवाएं आदि भी शामिल होगा। इस नियम के अंतर्गत उन लोगों पर भी लगाम कसी जाएंगी जो ऑनलाईन के माध्यम से बहुत बड़ी मात्रा में टिकटों की खरीददारी कर लेते हैं और समय आने पर भारी मुनाफे के साथ इनकी बिक्री करते हैं। गौरतलब हैं कि इस अधिनियम को सभी टिकट उद्योगों ने तहेदिल से स्वागत किया हैं, उनका मानना हैं कि इस प्रकार के कठोर नियमों से इन्डस्ट्री में एक नई क्रांति आएंगी जिससे लोगों को उचित दामों में टिकट प्रबंधन करने का समय मिलेगा, कई बार दलाल इन टिकटों को भारी मात्रा में खरीद लेते हैं और उचित समय आने पर वापस लौटाकर कंपनी को भारी नुकसान भी पहुंचा देते हैं, जिस पर भी रोक लगेंगी। अब यह सीधा द्वंद होगा जो कंपनियों के मध्य होगा और इसका सीधा लाभ लोगों को मिलेगा न कि किसी बिचौलिये को। टिकटमास्टर कैनेडा से पैटी-एनी टेरीटन ने कहा कि इस बाजार में दो प्रकार के खरीददार उपलब्ध हैं एक तो प्रशंसक और दूसरे ठग, इस अधिनियम के पारित होने के पश्चात से ठगों की गिनती कम होती जाएगी जो इस उद्योग के लिए सबसे लाभकारी होगा।
Comments are closed.