ओंटेरियो लिबरल्स हाइड्रो फर्मों को दे आदेश 

बिलों में से मूल्यों की कटौती का विज्ञापन जारी करें : एनडीपी 
टोरंटो। एनडीपी नेता एंड्रीया हॉरवथ ने ओंटेरियो सरकार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि हाइड्रो वितरण कंपनियों को आदेश दे कि बिजली कटौती की पूर्ण जानकारी उपभोक्ताओं को विज्ञापन द्वारा दें, जिससे उन्हें इसकी जानकारी सरलता के साथ व रोचकता के साथ मिल सके। हॉरवथ ने आदेश के ऊपर ऊर्जा मंत्री ग्लेन थीब्यूलट और उप प्रीमियर डेब मैथ्यूज के हस्ताक्षर भी ले लिए हैं, इस संदेश को जुलाई 2017 और जुलाई 2018 तक जारी किया जाएगा। जिसका समापन पिछले वर्ष चुनावों के एक माह पूर्व ही समाप्त कर दिया जाएगा। हॉरवथ ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया द्वारा सरकार पर लोगों का भरोसा और अधिक बढ़ेगा, संदेश द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली दरों में मिलने वाली छूट से भी अवगत करवाया जाएगा, सरकार हाइड्रो कंपनियों के दबाव में आकर जनता को इसकी कोई भी जानकारी देने से बच रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि वह अपने किए पांच वादों में खरे नहीं उतरते तो जनता उन्हें दूसरा मौका नहीं दें, वह सदैव ही प्रयास करते रहेंगे कि आगामी छ: माह में उनके समर्थकों की संख्या में वृद्धि होती रहे। अब समय आ गया हैं कि ओंटेरियो में बदलाव हो जिसके लिए सभी तैयार हैं। गौरतलब हैं कि इस मौके पर पार्टी के लगभग 1500 सदस्य एकत्र हुए जो पैट्रीक ब्राउन के इस संबोधन में साक्षी बने। इसके आगे उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी करदाताओं के लिए भी बहुत उपयोगी होगी, जिसके कारण वे अपने करों के निर्धारण में उचित प्रकार से एक प्रबंधन तैयार कर सकते हैं और अपने करों का निर्धारण भी उचित प्रकार से कर सकते है।
You might also like

Comments are closed.