सिटी ऑफ टोरंटो के कर्मचारियों ने प्रारंभ किया गारबेज के लिए ब्लू बीन्स का निरीक्षण
टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटज्ञे निवासियों द्वारा एकत्र कचरे को उनके रिसाईकिलींग बीनस में डाले जाने का निरीक्षण करेगी, जिसके कारण बहु-मिलीयन डॉलर कार्यक्रम में हो रही है भारी रुकावट। टोरंटो के ठोस कचरे के प्रबंध सेवाओं को देखने वाले महाप्रबंधक का कमहना हैं कि एक छोटा कर्मचारियों का दल इस कार्य को पूर्ण करेगा। जिसके अंतर्गत समय की बचत करते हुए पूरी सिटी में ब्लू बीनस पर लीड से इस कचरे को उठाया जाएगा जोकि अगले कुछ महिनों में इसी प्रकार होगा। एक बार जांच होने के पश्चात दूसरी बार भी इसकी जांच हो सकती हैं, जिससे कोई भी गड़बड़ी न हो सके। जिम मैक्के ने बताया कि इसके लिए डोर – टू – डोर निरीक्षण होगा और लोगों को इसके लाभों से अवगत करवाया जाएगा जिसके पश्चात उन्हें यह भी बताया जाएगा कि क्या-क्या नहीं करना चाहिए। इसके लिए हम ऐसे साधनों को जुटाएंगे जिससे इन लोगों को स्वच्छता का असली अर्थ समझ में आएं यदि ये कितना आवश्यक हैं। सिटी ने इससे पूर्व केवल चेतावनी जारी की थी जिसके लिए जुर्माने के रुप में 20 डॉलर का टिकट भी लिया जाता था, जिसके लिए लोगों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई, जिसे रुचिकर बनाकर लोगों को आकर्षण बढ़ेगा और वे स्वच्छता की ओर एक कदम और बडाऐगा।
Comments are closed.