अपनी टिप्पणी के लिए क्षमा मांगे ब्राउन : वीन
टोरंटो। ओंटेरियो प्रिमीयर कैथलीन वीन ने अपने संदेश में कहा कि विपक्ष द्वारा इस प्रकार की सार्वजनिक टिप्पणियां देश की राजनीति के लिए उचित नहीं, प्रोगरेसीव कंजरवेटिव नेता पैट्रीक ब्राउन द्वारा वीन पर की गई टिप्पणी का सभी लिबरल समर्थक भारी विरोध कर रहे हैं। उनके अनुसार ब्राउन पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए, जबकि ब्राउन के अनुसार यह एक झूठा आरोप हैं और उनके अनुसार यह कहना उचित हैं कि यदि संस्था के प्रमुख को उनके कर्मचारियों द्वारा किए कार्यों की जानकारी ही नहीं तो ऐसे प्रमुख को हटा देना चाहिए, और इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह कथन कहा गया था कि वीन के अधीनस्थों पर रिश्वतखोरी का आरोप सिद्ध हुआ, जिसकी जानकारी वीन को नहीं होना एक अपराध हैं जिसकी जांच के आदेश तुरंत ही पारित करवाने होंगे, और पूर्ण जांच के पश्चात ही किसी भी पुरुष या महिला पर ऊंगली उठाना एक प्रकार का अपराध हैं जिसके लिए टिप्पणीकर्त्ता पर सवालिया निशान उठने लगेंगे जिससे बचने के लिए स्थानीय प्रमुख को तुरंत ही इसके उचित प्रभाव को जारी करना होगा। वीन ने माना कि अपने कार्यकाल के दौरन ब्राउन की टिप्पणी पर कुलीन रिपोर्ट का ही एक हिस्सा हैं और जल्द ही पीसी द्वारा इसके बारे में सही रिपोर्ट पेश की जाएगी।
Comments are closed.