लिबरल्स आयोजित करेगी न्यू फाईटर जेट प्रतियोगिता
अभी ऑस्ट्रेलियन जेटस को खरीद कर इसका प्रयोग किया जा रहा हैं
औटवा। सैन्य सुविधाओं की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए ट्रुडो सरकार द्वारा स्पर्धा करवाकर ऐसी कंपनियों को चुना जाएगा जो कैनेडियन अर्थव्यवस्था की शर्तों को पूरा करते हुए मुख्य सैन्य अनुबंधों को पूर्ण कर सके। सरकार द्वारा कैनेडा के पुराने सीएफ-18एस के साथ साथ 88 नए फाईटरस के परिवर्तन हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इस बात की घोषणा सरकार ने तब की, जब उसका अमेरिकी एरौस्पेस जाइंट बोइंग के साथ विवाद गहरा गया, रक्षा मंत्री ने अपने एक संदेश में कहा कि नॉर्ड और नाटो के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु जल्द ही कैनेडियन वायु सेना में 88 नए लड़ाकू विमान सुशोभित होंगे जिसके लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर हमारी सरकार कोई भी लापरवाही नहीं कर सकती।विशेषतौर पर इस समय वैश्विक सुरक्षा पर आतंकी हमलों को लेकर उठ रहे सवालों का यह जवाब होगा, वैसे गौरतलब यह हैं कि इस बात का पूर्ण निर्णय रक्षामंत्री के साथ विचार विमर्श के पश्चात ही किया जाएगा। अनुबंध के लिए इस प्रकार की स्पर्धा से देश की अर्थव्यवस्था को भी राहत होगी और स्पर्धा के चक्कर में वह बहुत अच्छा परिणाम प्रस्तुत करेंगे। सरकार ने यह भी माना कि 2025 तक 19 बिलीयन डॉलर का निवेश करके कैनेडा की सैन्य शक्ति को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाना हैं। लेकिन सरकार द्वारा नए विवादों के कारण इस प्रकार का फैसला लेना महत्वपूर्ण हो गया। सरकारी सूत्रों के अनुसार सरकार जल्द ही इन लड़ाकू विमानों के लिए ऑस्ट्रेलियन जेटस की खरीद करेगा, जिसके फीचरस दो वर्ष से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। ज्ञात हो कि कैनेडा ने भी अग्रिम आवेदन कर दिया हैं, जिसके पश्चात हम नए आधुनिक बदलावों का सभी इंतजार हैं। सज्जन ने कह भी बताया कि इस डील की पूर्ण जानकारी उचित प्रकार से सभी को होनी चाहिए, इसके लिए कंपनियो द्वारा इसके वार्षिक अनुरक्षण और अन्य संबंधित आवश्यकताओं का भी पूर्ण ध्यान रखने की प्रणाली को शामिल करना होगा।
Comments are closed.