मारूआना से मिलने वाले राजस्व पर सिटी का ‘पूरा अधिकार’ : टोरी
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने कहा कि मारूआना के वैधानिक होने पर सिटी पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए इससे मिलने वाले फंड पर पूरा अधिकार होना चाहिए, टोरी ने पत्रकारों को बताया कि वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू ने मारूआना के वैधानिक होने पर मिलने वाले राजस्व का 75 प्रतिशत राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को और शेष 25 प्रतिशत औटवा को देने की घोषणा की हैं। टोरी ने आगे कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व तक स्थिति पूर्ण रुप से अस्पष्ट थी, इस प्रैस कॉन्फ्रैन्स में प्रीमियर कैथलीन वीन भी उपस्थित रही जिन्होंने उनकी सरकार के कार्यों की विवेचना करते हुए कहा कि राजस्व के बारे में अंतिम निर्णय गहन चर्चा के पश्चात ही लिया जाएगा, टोरी ने आगे कहा कि इस बारे में निर्णय सिटी की नगरपालिकाओं की आवश्यकता को देखते हुए लेना चाहिए, उन्होंने माना कि वह यह नहीं चाहते कि उन्हें इस भाग का पूरा अंश मिले परंतु उनका यह मानना हैं कि आवश्यकता के अनुसार उन्हें यह अंश मिले, इस प्रकार मारूआना के वैधानिकीकरण से होने वाले नुकसान से सिटी को उबारने के लिए टोरी ने कहा कि सिटी का इससे प्राप्त होने वाले राजस्व पर पूर्ण अधिकार होना चाहिए, औटवा द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह माना जा रहा है कि प्रथम वर्ष मारूआना की अनुमानित बिक्री 400 मिलीयन डॉलर तक हो सकती हैं, जिसमें प्रति वर्ष 1 बिलीयन डॉलर का इजाफा प्रति वर्ष हो सकता हैं, जिसके लिए प्रथम वर्ष से बनाई गई योजना ही उचित होगी अन्यथा आगे चलकर इन्हीं योजनाओं पर सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को आपत्ति भी हो सकती हैं।
Comments are closed.